देखिए ’जनसंदेश टाइम्स‘ वेब पोर्टल के भव्य लांचिंग समारोह की कुछ झलकियां


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। दैनिक समाचार पत्र जनसंदेश टाइम्स के आनलाइन वेब पोर्टल ‘जनसंदेश टाइम्स डॉट पेज’ का शनिवार को भव्य कार्यक्रम के दौरान शुभारंभ किया गया। शानदार कार्यक्रम के दौरान नवलेखा गूगल के इंडिया प्रभारी अनय शुक्ला, ज्ञानकुंज सीनियर सेकेंडरी एकेडमी बलिया के चेयरमैन ज्योति स्वरूप पाण्डेय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व कुलपति प्रो. एसएस कुशवाहा व वेंकटेंश हुडई जौनपुर के अधिष्ठता मनोज कुमार ने जनसंदेश टाइम्स वेब पोर्टल का लांचिग किया। 



देखिए कैमरे की नजर से जनसंदेश वेब पोर्टल लांचिंग समारोह की कुछ झलकियां........



1. कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर उद्घाटन करते अतिथि। 



2. नवलेखा प्रभारी को बुके देकर स्वागत करते संपादक विजय विनीत। 



3.  अनिल जायसवाल का बुके देकर स्वागत करते वरिष्ठ छायाकार बीबी यादव। 



4. जनसंदेश टाइम्स के पिछले एक सालों में बेहतरीन खबरों की पावर प्रेजटेंशन करते संपादक विजय विनीत। 



5. जनसंदेश वेब पोर्टल की लांचिंग करते नवलेखा गूगल प्रभारी इंडिया अनय शुक्ला।



6. कार्यक्रम में कर्मवीर अलंकरण सम्मान से सम्मानित होते संवाददाता। 



7. कार्यक्रम में बलिया प्रभारी को सम्मानित करते अतिथि। 



8. सम्मानित होने वाले संवाददाताओं के साथ समूह फोटो। 



9. कार्यक्रम में जनसंदेश टाइम्स वाराणसी की टीम के साथ समूह फोटो।



10. कार्यक्रम के पहले जनसंदेश वाराणसी की टीम।  



 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार