डीएम ने जनपद में किया तूफानी दौरा, विद्यालय, गांव, चिकित्सायल का किया निरीक्षक, बच्चों के साथ चखा एमडीएम आहार


प्रशिक्षण देने वाले एजेंसी को ब्लैक लिस्टेट करने का दिया निर्देश 

जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल गुरुवार को पूर्वाह्न लगभग 11 बजे अपने कार्यालय से निकल सीधे डूडा कार्यालय पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान परियोजना अधिकारी डूडा स्वयं अनुपस्थित पायी गयी। जानकारी करने पर बताया गया कि 05 फरवरी को अवकाश लेने के बाद आज भी कार्यालय नहीं आयीं। जिस पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण की मांग की। 
निरीक्षण के दौरान इस दौरान प्रधानमंत्री आवास शहरी के बारे में जानकारी करने पर लिपिक अनुराग तथा अन्य कर्मचारी द्वारा कोई जानकारी न दे पाने पर कडी नाराजगी व्यक्त की। कुछ कर्मचारियों के पं0 दीन दयाल उपाध्याय अन्त्योदय योजनान्तर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत ईएसटी एंड पी में प्रशिक्षण में जाने की बात चली तो डीएम एक लिपिक के साथ सीधे प्रशिक्षण स्थल महुवरिया में जा धमके। जहां पर मात्र तीन प्रशिक्षक प्राची प्रजापित, सूर्या विश्वकर्मा तथा बीनू तथा दो प्रशिक्षक देखी गई। 35 प्रशिक्षार्थियों का नामांकन के सापेक्ष सिर्फ 3 को देखकर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और सम्बंधित प्रशिक्षण देने वाले एजेंसी को ब्लैक लिस्टेट करने का निर्देश दिया।
कोतवाली कटरा का भी निरीक्षण
निरीक्षण के क्रम में डीएम कोतवाली कटरा भी पहुंचे। जहां पर कोतवाली के कार्यालय आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, कार्यालय के अभिलेख को चेक किया गया तथा कम्प्यूटर कक्ष में आनलाइन एफआईआर, शिकायतें, व आनलाइन जी0डी0 का निरीक्षण किया के साथ ही विभिन्न भवनों का निरीक्षण किया। कोतवाली में निष्प्रयोज्य खडी गाडियों के बारे में भी जानकारी ली। वहीं सम्पूर्ण समाधान दिवस के प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण सहित विभिन्न रजिस्टरों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। डीएम ने थाना परिसर साफ-सफाई के साथ मुकदमों व प्रार्थना पत्र व थाने पर आने वाले विवादों में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। 
टाट-पट्टी पर बैठकर डीएम ने बच्चों संग चखा मिड डे मिल का आहार 
प्राथमिक विद्यालय बरकछा में पहुंचे डीएम ने गेट पर खेल रहे बच्चों को लेकर प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगायी। इसी बीच एसडीएम के खाने के समय डीएम ने बच्चों के साथ बैठ कर एमडीएम का आहार चखा। डीएम को अपने साथ खाना खाता देख बच्चों में उत्साह दिखा। खाना खाकर डीएम ने कहा कि खाने की गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश दिया। इस दौरान डीएम ने अध्यापकों से दीक्षा एप चलाने के बारे में जानकारी ली। 
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरकछा भी पहुंचे
इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र बरकछा पहुंचे डीएम ने फार्मासिट के स्थान पर वार्ड ब्वाय के दवा वितरण करने पर नाराजगी व्यक्त की। वहीं विभिन्न कक्षों का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई व मरीजों को बेहतर सुविधा पहुंचाने का निर्देश दिया। इस दौरान अस्पताल के प्रसूति कक्ष, व शौचालय के पास काफी गन्दगी से नाराजगी व्यक्त की गयी। निरीक्षण के दौरान आयुष्मान भारत का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया।
जसोवर में लगाई चौपाल 
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने गुरुवार को सदर विकास खण्ड के जसोवर में जन चौपाल लगाई। इस दौरान डीएम ने विकास कार्याे एवं पात्र व्यक्तियों को संचालित योजनाओं के बारे में ग्रामीणों से रूबरू होकर जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन आम जनता के लिये किया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा जानकारी दी जा रही है। उसे ध्यान से सुने ओैर जो भी लोग पात्र हों उसका लाभ उठायें। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार