डीएम ने 71 बिंदुओं पर की समीक्षा बैठक, लापरवाह कर्मियों को लगाई फटकार
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में बुधवार को 71 बिन्दुओं के विकास प्राथमिकताओं की समीक्षा बैठक की गई। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम भूमि अधिग्रहण सम्बन्धी मामले की जानकारी विभागवार लेते हुए निर्देशित किया कि जिस विभाग को जमीन की आवश्यकता है, वे अपनी सूची कार्यवार उपलब्ध करा दें, ताकि समय से कार्यों को पूरा करने में कोई अवरोध न उत्पन्न हो। उन्होंने कलस्टर ग्रामों में बमरौली एवं बड़ोखर की समीक्षा करते हुए प्रगति की जानकारी ली और बताया कि किस कलस्टर में कहां क्या उपयोगिता होगी। उसका विशेष ध्यान रखा जाए।
इसी क्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्टेट यूनिवर्सिटी के कार्यों की प्रगति व कान्हा गो-शाला की प्रगति की समीक्षा करते हुए बताया कि कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्वक कराना सुनिश्चित करें। पंचायतीराज विभाग की समीक्षा करते हुए डी0पी0आर0ओ0 को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये तथा कार्यों को सूचीबद्ध तरीके से तैयार करने को कहा। उन्होंने समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति लाभार्थियों के खाते में पहुंच गयी है या नहीं की जानकारी ली, जिसपर उन्हें बताया कि लगभग लाभार्थिंयों के खाते में पैसा पहुंच गया है तथा किसी कारण वश जिन लोगो की छात्रवृत्ति अभी तक नहीं पहुंची है उसे भी समय से भेज दिया जायेगा।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजना एवं दिव्यांगजन पेंशन आदि की समीक्षा करते हुए बताया कि जो भी योजनाएं संचालित है, उसका क्रियान्वयन ससमय पूर्ण करा लें, उन्होंने मुख्यमंत्री समग्र ग्राम योजना एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की समीक्षा की। पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने जल निगम के अधिशीषी अभियंता से अरैल क्षेत्र में कितने घरों में पानी का कनेक्शन दिया गया है तथा विद्युत आपूर्ति की के बारे में जानकारी ली। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार, डी0एस0टी0ओ0-जितेन्द्र कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।