दौड़ कर ट्रेन पकड़ने के चक्कर में गई जान, विपरित दिशा से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से मौत
जनसंदेश न्यूज
गहमर/गाजीपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह करीब 7.30 बजें एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। युवक की पहचान गहमर कोतवाली क्षेत्र के सायर गांव निवासी जोखन राजभर (35) के रुप में हुआ।
रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह एक नंबर प्लेटफार्म पर पीडियू-बक्सर पैसेंजर खडी थी। यहां प्लेटफार्म नंबर दो से जोगबनी-आनंद बिहार सुपरफास्ट (सीमांचल एक्सप्रेस) ट्रेन की क्रांसिंग होनी थी। विपरीत दिशा से रेलवे ट्रैक पारकर प्लेटफार्म से खुल रही डीएमयू ट्रेन में दौड़ कर चढ़ते समय गिट्टियों में उलझकर डाऊन लाईन के पटरी पर जा गिरा वह खड़ा होकर प्लेटफार्म दो पर चढ़ने की कोशिश ही कर रहा था।
इसी बीच पूरी रफ्तार से आ रही सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से जोखन राजभर की मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुई दुर्घटना से स्टेशन पर खलबली मच गई। प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों ने सायर गांव के जोखन राजभर के होने की पहचान करते हुए इसकी सूचना घर वालो को दिया। मौके पर रोते-विलखते मृतक के पत्नी सहित ग्रामीण भी पहुच गये। जीआरपी प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त कोतवाली गहमर के गांव सायर निवासी जोखन राजभर के रुप मे हुआ है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।