दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोरा, चार बेटियों संग जहर खाकर मां ने दी जान, गिरफ्तार पति बोला कोई जहर दे तो मैं भी खा लूं


जनसंदेश न्यूज़
फतेहपुर। कोतवाली के शांतिनगर में शनिवार की सुबह दर्दनाक घटना से सबको हिला कर रख दिया। जहां एक महिला ने पति से झगड़ा होने के बाद चार बेटियों के साथ जहर खा लिया। सुबह मृत अवस्था में पांचों का शव घर के कमरे से बरामद हुआ। महिला ने आटे में जहर को गूंथ कर रोटी बनाई और बच्चियों को खिलाने के बाद खुद भी खा लिया। जिससे पांचों की मौत हो गई। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। छानबीन कर पति को गिरफ्तार कर लिया।
स्थानीय निवासी रामभरोसे की 40 वर्षीय पत्नी श्यामा देवी निरंकारी बालिका इंटर कालेज में रसोइया का काम करती थी। राम भरोसे कोई काम नहीं करता था और श्यामा ही गृहस्थी का खर्च चला रही थी। श्यामा ही 21 वर्षीय पिंकी, 14 वर्षीय प्रियंका, 13 वर्षीय वर्षा और दस साल की ननकी की पढ़ाई समेत पूरी जिम्मेदारी भी उठा रही थी। नशे का लती रामभरोसे आए दिन घर में झगड़ा करता था। पड़ोसियों के मुताबिक शुक्रवार की रात भी श्याम और राम भरोसे के बीच झगड़ा हुआ था। 
शनिवार सुबह घर से किसी के बाहर न आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे कोतवाल रवींद्र सिंह ने घर के दरवाजे तुड़वाए तो अंदर का नजारा देखकर सभी सन्न रह गए। कोठरी के अंदर श्यामा और उसकी चारों बेटियां मृत पड़ी थीं, जबकि राम भरोसे घर से फरार था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ की। प्रथम दृष्टया जांच में जहरीली रोटी खाकर जान देने की बात सामने आ रही है।
पत्नी और बेटियों की मौत के बाद पुलिस द्वारा पकड़े गए पति राम भरोसा ने कहा परिवार चौपट होने से अब ऐसा लगता है कि कोई उसे भी जहर दे दो तो खाकर मर जाएं। कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े रामभरोसे रैदास ने बताया कि वह पहले एक गैराज में ट्रक की कमानी बनाने का काम करता था। अब शहर के लखनऊ बाईपास पर शराब ठेके के पास होटल में कप प्लेट धोने का काम करता था और वहीं पर सो जाता था। बीते पांच दिन से पत्नी और बेटियां घर के अंदर नहीं घुसने नहीं दे रहीं थी। उसे घटना का तब पता चला जब पुलिस ने उसे दोपहर होटल पर आकर गिरफ्तार किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार