दंगल: नेपाल के पहलवान ने राजस्थानी पहलवान भूकंप को किया चारो खाने चित


सीएम से मिलकर पहलवानों को दिलाएंगे सुविधा: विशाल सिंह ‘चंचल’

जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। भीमापार स्थित भटकेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में रविवार को स्व बाला सिंह स्मारक राज्य स्तरीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नेपाल से आए पहलवान महावीर थापा ने राजस्थान के पहलवान भूकंप सिंह को पटखनी दी।
छोटी कुश्ती में भीमापार के पहलवान चंदन ने भुजाड़ी के छोटू, मसूदहां के अतुल ने भुजाड़ी के जोगेंद्र, भीमपार के आशीष ने करमपुर के अनिश, सतमेसरा के आशीष ने हंसराजपुर के अनिल, भुजाड़ी के मक्कल ने हंसराजपुर के अनिल को पटखनी दी। भुजाड़ी के छोटू व करमपुर के अभिषेक, मऊ के जोगेंद्र व भीमापार के महारथी, करमपुर के रोशन व भलया के अमित, भलया के लालमन व भीमापार के अमन के अलावा कई बड़ी कुश्तियां बराबरी पर छूटी। कुश्ती दंगल में दिल्ली, राजस्थान, नेपाल समेत देश के कोने-कोने से पहलवान आए हुए थे। सभी कुश्तियों पर दर्शक तालियां बजाकर पहलवानों का उत्साहवर्धन कर रहे थे।
शुभारंभ मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विशाल उर्फ चंचल सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलाकर व स्व बाला सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। उन्होंने कहा कि कुश्ती हमारी संस्कृति से जुड़ा हुआ है। जनपद के कई पहलवानों ने राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम इस खेल में रोशन किया है। जनपद में पहलवानों को सुविधा मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातकर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। पूर्व ब्लाक प्रमुख रमाशंकर सिंह, मेंघबरन सिंह स्पोर्टस स्टेडियम करमपुर के प्रबंधक तेजबहादुर सिंह, राजेश सिंह, अरविंद यादव, अनूप जायसवाल, मारकंडेय सिंह आदि थे। संचालन आयोजक प्रिंस सिंह व आभार संयोजक जिपं सदस्य मारकंडेय सिंह ने प्रकट किया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार