दबंग की हनक नहीं कर सका बर्दाश्त, दे दी जान
dilshad ahamd
वाराणसी। दारानगर (जैतपुरा) निवासी गाड़ियों का सीट कवर सिलने वाले राजकुमार मौर्य (56) ने मंगलवार को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
राजकुमार के परिजनों ने बताया कि पड़ाव स्थित डोमरी गांव में उसकी जमीन पर एक दबंग व्यक्ति ने कब्जा कर लिया था। जिसे लेकर राजकुमार अवसाद में था। दारानगर इलाके में रहने वाले राजकुमार घोषाबाद स्थित दुकान में गाड़ियों का सीट कवर सिलने का काम करता था। जमीन पर कब्जे को लेकर राजकुमार को इन दिनों से अवसाद में था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजकुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक राजकुमार को चार बेटी और एक बेटा है। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है।