चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर लाखों की जेवरात पर किया हाथ साफ


जनसंदेश न्यूज़
अलीनगर/चंदौली। थाना क्षेत्र के कैली चौराहे पर स्थित मुन्ना सेठ के ज्वेलरी की दुकान से चोरों ने बीती रात शटर का ताला तोड़कर उसमें रखे लगभग दो लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच पड़ताल में जुट गई।



मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के भोगवार गांव निवासी मुन्ना सेठ पिछले 10 वर्षों से कैली चौराहे पर ज्वेलरी की दुकान कर रखी है। पिछले दिनों की भांति गुरुवार को भी शाम को दुकान बंद कर घर चला गया। रात को मौका पाकर चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर उसमें रखे पायल दो किलो, आयरन 5 पीस, लॉकेट चार पीस, नथिया 15 पीस, कील एक डब्बा सहित लगभग दो लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। 



दुकान से लगभग 300 मीटर दूर सिवान में जेवरात के डिब्बे खाली मिले। शुक्रवार की भोर में जागरण होने पर शटर का ताला उठाते इसकी जानकारी ग्रामीणों ने मुन्ना को दी। भुक्तभोगी दुकान पर पहुंच कर दुकान से सामान गायब देख इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच पड़ताल में जुट गई।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार