चिलबिल के पेड़ से लटकता मिला वन विभाग के सेक्शन अधिकारी का शव, मचा हड़कंप



जनसंदेश न्यूज़
सोनभद्र। वन विभाग के सेक्शन अधिकारी का चुर्क नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच में पेड़ से लटकता शव पाएं जाने पर हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दूसरी तरफ मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था, उन्होंने हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिले की चुर्क वन रेंज के सेक्शन अधिकारी सूर्यनाथ तिवारी (53) जो कि मूल रूप से मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र के पवारी कला के निवासी है। वह चुर्क में किराए के मकान में रहते थे। मकान से कुछ दूरी पर वार्ड पांच में स्थित छट घाट के समीप चिलबिल के पेड़ से रस्सी के सहारे सूर्यनाथ का शव लटकता मिला। 
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे चुर्क चौकी इंचार्ज अवधेश यादव ने शव को नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बड़े भाई विजय शंकर तिवारी ने हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ से शव लटकाने का आरोप लगाया। कोतवाल मिथिलेश मिश्रा ने कहा कि मृतक के घरवाले जो तहरीर देंगे उसके आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार