छुट्टी पर घर आए सीआपीएफ जवान और पिता को ट्रक ने रौंदा, घर के बाहर अलाव ताप रहे थे पिता-पुत्र 



हादसा के बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने हाईवें पर लगाया जाम


घर के बाहर छुट्टी पर आये सीआरपीएफ जवान व पिता कर रहे थे वार्ता 



जनसंदेश न्यूज 
रेवतीपुर/सुहवल। रेवतीपुर थाना अन्तर्गत ताड़ीघाट बारा हाई-वे पर गुरुवार की  सुबह करीब सात बजे गाजीपुर से बारा जा रहा ट्रक ने गांव के रामबृक्ष के पुरा स्थित अपने घर के सामने अलाव ताप रहे बाप-बेटे क्रमशः केशव यादव 60 जो नलकूप आपरेटर के पद पर है एवं उनका पुत्र जो सीआरपीएफ जवान है घर छुट्टी पर आया था। कृष्णा सिंह यादव उर्फ बिट्टू यादव 27 को रौंदते हुए बगल में खड़े ट्रैक्टर एवं उनके  पक्के मकान में जोरदार टक्कर मारते हुए मार्ग किनारे खाईं में जा घुसा। टक्कर इतना जोरदार था कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गये जबकि मकान का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। 
इस घटना में दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये। लोगों ने किसी तरह दोनों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। जहाँ इलाज के दौरान केशव यादव  की मौत हो गई। जबकि घायल पुत्र कृष्णा यादव का इलाज जारी है। मौत की सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया। जबकि पत्नी निर्मला देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। इधर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। 



घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाई-वे पर ईंट-पत्थर वाहनों को आड़े-तिरछा रख जाम कर दिया। जिसके कारण दोनों तरफ वाहनों की कई किमी लंबी कतार लग गई। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही सेवराईं उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह, पुलिस उपाधीक्षक जमानियाँ सुरेश शर्मा, मय भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच गये एवं लोगों से जाम समाप्त करने की अपील की। लेकिन ग्रामीण हाई-वे पर ब्रेकर बनवाने, मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा एवं ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पूरा होने तक जाम समाप्त करने से इंकार कर दिया। 
जिसके कारण पुलिस अपने को काफी असहज महसूस करने लगी। काफी मशक्कत के तीन घंटों के बाद करीब दस बजे ग्रामीणों ने मांगे पूरा होने का आश्वासन प्रशासन के तरफ से मिलने के बाद जाम को समाप्त किया। तब जाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाया जा सका। इधर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। मृतक के परिजनों के तहरीर के आधार पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार