चौकाघाट फ्लाइओवर पर पांच घायल
रवि प्रकाश सिंह
वाराणसी। चौकाघाट फ्लाइओवर पर मंगलवार शाम अलग-अलग हुए सड़क हादसे में कुल पांच घायल हुए। तीन की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर भेजा गया, जबकि दो मंडलीयल अस्पताल में भर्ती हैं। तीन की स्थिति काफी गंभीर है। उन्हे ट्रांमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। देर शाम स्कूटी और बाइक की टक्कर हो गई। इसमें रोहनिया भवानीपुर निवासी दिनेश कुमार भारती, जक्खिनी तिलगा निवासी अपूर्व घायल हो गए। तीसरे घायल की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं दूसरे हादसे में एक बाइक सवार क्रेन से टकरा गया। इसमें बाइक सवार सौरभ और इकबाल घायल हो गए। दोनों को मामूली चोट लगी है।