चंदौली: तहसील व वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो दर्जन झोपड़ियों को किया नष्ट, टीम के तेवर देख.....



जनसंदेश न्यूज़
नौगढ़/चंदौली। वन विभाग और तहसील प्रशासन की टीम ने सोमवार को आरक्षित वन क्षेत्र में अतिक्रमण किये दर्जनों लोगों से वन विभाग की भूमि खाली करवाई। वन विभाग ने चेताया कि आरक्षित वन क्षेत्र में अतिक्रमण कर प्लांटेशन के पौधों को नष्ट कर अगली बार विभाग द्वारा वन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान तहसील प्रशासन और वन विभाग की टीम के कड़े तेवरों को देख अतिक्रमण वहां से हटने में ही अपनी भलाई समझी। 
बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश के तहत प्रत्येक महीने की 17 और 28 तारीख को उप जिलाधिकारी और उप प्रभागीय वनाधिकारी के नेतृत्व में संयुक्त अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है। सोमवार की देर शाम जयमोहनी वन रेंज में वन विभाग और तहसील प्रशासन की व्यापक अभियान चला। जहां जयमोहनी पोस्ता के समीप पश्चिमी जयमोहनी बीट और अमदहा ब्लाक कंपार्टमेंट 9 में प्राकृतिक पौधों को नष्ट करने के बाद अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया था। टीम ने अतिक्रमण किये दो दर्जन से अधिक झोपड़ियों को गिराते हुए अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी गई। 
अभियान में वन क्षेत्राधिकारी जयमोहनी नदीम अहमद, वनक्षेत्राधिकारी नौगढ़ रिजवान अली खान, डिप्टी रेंजर इमरान खान, सर्वे अमीन मोहम्मद नईम, ओंकारनाथ शुक्ला, रामचरित्र के अलावा महिला वनरक्षक समेत बड़ी संख्या में चंद्रप्रभा, चकिया और मझगाई रेंज के वनकर्मी मौजूद थे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार