चंदौली से पीएम ने भरी हुंकार, किया बड़ा ऐलान, ना हटेंगे और ना झुकेंगे! 


बोले, 370 और सीएए का फैसला सही, कायम रहेंगे


सीएए पर न रूकेंगे, न झुकेंगे। बरगलाने का काम रही विपक्षी पार्टियां


बाबा की कृपा व काशी के लोगों के विश्वास से लगातार कर रहे है विकास

जनसंदेश न्यूज़
पड़ाव/चंदौली। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने और देश में नागरिकता संसोधन कानून लाने का फैसला सही है। इस पर कायम रहेंगे। इससे न हटेंगे और न झुकेंगे। यह कहना था पीएम नरेंद्र मोदी का। वह पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल व प्रतिमा अनावरण कर रहे थे। 



वहां जनसभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि देशहित में लिए गए धारा-370 और सीएए पर विपक्षी पार्टियों ने लोगों को बरगलाया और भ्रम फैलाने का काम किया। जितना उपद्रव व बवाल कर सकते थे, कराए लेकिन इससे पीछे नहीं हटेंगे। फैसला सही और देशहित में। इस फैसले पर कायम थे और कायम रहेंगे। पीएम ने कहा बाबा विश्वनाथ की कृपा और काशी की जनता के विश्वास से लगातार विकास का काम कर रहे हैं। देशहित में बेहतर फैसले लिए जा रहे हैं। सरकार की मंशा है कि हर अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक सरकार की योजना को लाभ पहुंचाया जाए। हर दिशा में तेजी से काम हो रहा है।



 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार