चंदौली पुलिस को बड़ी सफलता, OTP प्राप्त कर पैसे निकालने वाले तीन शातिर अर्न्तराज्यीय ठग चढ़े हत्थे, ऐसे बनाते थे लोगों को निशाना


जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। लोगों के साथ लगातार हो रही ऑन लाइन ठगी की घटना को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा इसमें शामिल शातिर ठगों के गिरफ्तारी का आदेश दिया गया। जिसके अनुपालन में शनिवार को मुगलसराय कोतवाली पुलिस व सर्विंलास ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए तीन शातिर अर्न्तराज्यीय जालसाजों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से अवैध असलहा सहित नगदी व विभिन्न उपकरण जैसे लैपटॉप, सिम, मोबाइल इत्यादि बरामद किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी एसओजी, प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय व सर्विंलांस की टीम ने ऑन लाइन ठगी की घटनाओं को संज्ञान में लेकर साक्ष्य इकठ्ठा करने में जुटी हुई थी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर द्वारा जनपद में कुछ ऑनलाइन ठगों की मूवमेंट का पता चला। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एफसीआई मोड़ दुलहीपुर के पास से तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया। 
पुलिस ने उनके पास से 97 एटीएम कार्ड, 853 सिम कार्ड, 22 मोबाइल, एक लैपटॉप, 37 हजार नगद व तीन तमंचा व एक मारूति कार बरामद किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम संदीप कुमार निवासी दौलतपुर, इब्राहिमपुर, अंबेडकर नगर, महेन्द्र कुमार वर्मा निवासी खुखुतारा अंबेडकर नगर व अर्पित सिंह उर्फ गोलू निवासी कलिपुर, ऊंज, संतरविदास नगर बताया।



इस तरह आम लोगों को बनाते थे निशाना
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वें एक टीम की तरह कार्य करते है। जिसमें सबसे पहले लोगों को विश्वास में लेकर केवाई अपडेट करने, एटीमए बंद होन, लॉटरी लगने जैसे कार्यो के नाम पर पहले ओटीपी प्राप्त करते है। उसके बाद बैंक खाते से रूपयों को पेटीएम के माध्यम से अन्य खातों में ट्रांसफर कर लेते है। जिसके बाद दूसरा साथी उन वालेट से दूसरे खातों में पैसों का ट्रांसफर कर देता है। फिर एटीएम से पूरे पैसे निकाल लेते है। बताया कि वें उत्तर प्रदेश के साथ अन्य राज्यों में ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है। 
गिरफ्तारी करने वाली टीम
एसओजी प्रभारी अभय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय शिवानंद मिश्रा, उपनिरीक्षक सत्येन्द्र विक्रम, विपिन सिंह, हेड कांस्टेबल प्रहलाद, उमाकांत, कास्टेबल शिवकेश, अमित, आनंद, अमित सिंह, प्रेमप्रकाश, नीरज व अमृतांशु रहे। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार