चंदौली: पिता का इलाज कराने घर लाया था बड़ा बेटा, हुई मौत तो पूरे परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
जनसंदेश न्यूज़
पड़ाव/चंदौली। क्षेत्र के सूजाबाद गांव मे 75 वर्षीय वृद्ध की मौत पर पत्नी सहित पुत्र और पुत्रियों ने अपने ही बड़े भाई के ऊपर जान से मारने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनारायण (75) अपनी पत्नी चंपा देवी (70) और पुत्र सोमनाथ (30) के साथ सूजाबाद गांव में ही किराए के मकान में रहते थे। काफी दिनों से तबीयत खराब होने के कारण बड़ा पुत्र विश्वनाथ (40) इलाज कराने के लिए अपने पिता राजनारायण को अपने घर ले आया। 2 दिन इलाज कराने के बाद बुधवार की सुबह 5.00 बजे मौत हो गई।
इसकी खबर मृतक के पत्नी चंपा देवी और पुत्र सोमनाथ पुत्री शीला (45), रीमा (28) को चली तो मौके पर पहुंचे। पिता के शव को देखकर दहाड़े मार कर रोने लगे। सभी ने बड़े विश्वनाथ के ऊपर पिता की हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वनाथ ने हमारे पिता को जान से मारने के ही लिए लाया था। क्योंकि उनके खाते में 50 हजार रूपये थे।
जिन्हें निकलवाने के बाद उन्हें जहर देकर मार दिया। मृतक की पत्नी चंपा देवी ने भी अपने बड़े बेटे पर पति के हत्या का आरोप लगाने लगी। 112 नंबर सूचना के बाद पुलिस पहुंची। जहां थानाध्यक्ष रामनगर और चौकी इंचार्ज सूजाबाद ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी।