चंदौली: ‘मेरे पापा भी पुलिस में हैं, इसलिए ऐसा ना करें....’नंबर प्लेट की तस्वीर खींच रहे सिपाही से बोला युवक


नो इंट्री मे घुस रहे ट्रक , सिपाहियों ने खींची फोटो

जनसंदेश न्यूज़
पड़ाव/चंदौली। स्थानीय चौराहे को जाम के झाम से बचाने के लिए प्रशासन द्वारा शाम को बड़ी गाड़ियों के लिए नो एंट्री लगाया गया है। लेकिन इसके बावजूद पुलिस की लापरवाही से ट्रकों का आवागमन लगा रहता है। मंगलवार की शाम लगभग 6.30 बजे जब नो एंट्री का समय शुरू हो गया था। उस दौरान दर्जनों की संख्या में ट्रकों का आवागमन शुरू रहा। 
पिकेट पर तैनात दो सिपाही मौजूद होने के बावजूद ट्रकें बेधड़क आ जा रही थी। जब तीन-चार ट्रके पास हो गई तो वहां मौजूद सिपाहियों ने ट्रकों के नंबर प्लेटों का फोटो खींचना शुरू कर दिया और ट्रकों को छोड़ दे रहे थे। 



इसी बीच एक वाकया ऐसा भी हुआ कि जब पिकेट पर तैनात सिपाही ट्रक के नंबर प्लेट का फोटो खींच रहा था तभी एक व्यक्ति आकर उक्त सिपाही से बोलता है कि मेरे भी पापा पुलिस है, इसलिए ऐसा कुछ भी ना करें। गौरतलब हो कि स्थानीय चौराहा पूर्वांचल का लगभग सबसे व्यस्त चौराहा माना जाता है, जो आए दिन दिन जाम के झाम में फंसा रहता है। जिससे लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। ऐसा देर शाम तक देखने को मिलता है। जब इन सब बाबत जलीलपुर पुलिस चौकी इंचार्ज से मोबाइल के माध्यम से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि मौके पर मैं अभी नहीं हूं पहुंच कर देखता हूं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार