चंदौली में वाहन स्वामी ने वीआइपी नंबर के लिए दिए इतने लाख, अधिकारी बोले, अब तक सबसे महंगा नंबर!
जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। वीआइपी नंबर पाने के लिए क्या-क्या नहीं करते। इसके लिए अपनी जेब भी ढ़ीली करने से नहीं चूकते। कुछ ऐसा ही चंदौली में मंगलवार को हुआ। जहां बरहनी के हुदहुदीपुर निवासी एक वाहन स्वामी ने एआरटीओ कार्यालय में वीआईपी नंबर के लिए 2.85 लाख रूपये खर्च किया। वाहन स्वामी ने लगभग तीन लाख भुगतान कर अपनी स्कार्पियो के लिए यूपी 67 एए 0001 नंबर खरीदा है। इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। बरहनी ब्लाक के हुदहुदीपुर गांव निवासी अनिल सिंह ने हाल में ही स्कार्पियो गाड़ी खरीदी है। उन्होंने लग्जरी गाड़ी के वीआइपी नंबर के लिए खुल कर जेब ढ़ीली की। उन्होंने 2.85 लाख रूपये देकर अपनी स्कार्पियो के लिए यूपी 67 एए 0001 नंबर दो लाख 85 हजार में खरीदा है।
परिवहन विभाग के सूत्रों की मानें तो अब तक का यह चंदौली जिले का सबसे महंगा नंबर है। वीआइपी नंबर खरीदने के लिए जेब ढीली करने वाले ऐसे वाहन स्वामियों से जिला प्रशासन को राजस्व का काफी लाभ हो रहा है। वाहन स्वामी ने बताया कि वाहन के अलग नंबर हासिल करने के भले ही अधिक धनराशि खर्च करनी पड़ी, लेकिन वाहन की अलग ही पहचान रहेगी।