चंदौली में टर्निनल मैनेजर के व्यवहार से तंग आकर चालकों व ट्रांसपोर्टर ने तेल भराई रोक किया प्रदर्शन
भारत पेट्रोलियम मे विभिन्न समस्याओं को लेकर टर्मिनल मैनेजर पर लगाया आरोप, पुलिस मौजूद
जनसंदेश न्यूज़
डीडीयू नगर/चंदौली। भारत पेट्रोलियम सरेसर में शुक्रवार को ट्रांसपोर्टर व चालकों द्वारा टर्मिनल मैनेजर के दुर्व्यवहार से आजिज होकर तेल भराई ठप कर हंगामा और प्रदर्शन किया। चेताया कि जल्द समस्या दूर नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
भारत पैट्रोलियम में टर्मिनल मैनेजर सुनील यादव द्वारा चालकों व ट्रांसपोर्टरों को बिना वजह परेशान किया जा रहा है। टैंक में 5000 लीटर तेल के अलावा 8 लीटर तेल बाट माप द्वारा दिया जाता है। लेकिन इसको भी नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा रिजांच के नाम पर धन वसूला जा रहा है। यही नहीं चालकों पर भी पाबंदी लगाकर तय होटल पर भोजन करने व रास्ते में ना रुकने के लिए के लिए बाध्य किया जा रहा है। इन सभी के साथ अन्य समस्याओं को लेकर शुक्रवार को ट्रांसपोर्टरों और चालकों द्वारा तेल भराई ठप कर हड़ताल किया गया।
इस दौरान चालकों ने जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस भी मौजूद रही। हालांकि देर शाम टर्मिनल मैनेजर द्वारा ट्रांसपोर्टरों को वार्ता के लिए बुलाया गया है। प्रदर्शन करने वालों में प्रभात कुमार, मोहम्मद यूनुस ,प्रिंस सिंह, रामाज्ञा यादव, राम जी, देवानंद, विनोद कुमार, संदीप, श्यामसुंदर, द्वारिका आदि मौजूद रहे।