चंदौली में केन्द्रीय मंत्री ने इस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम पर स्मृति द्वार का किया उद्घाटन
जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री व सांसद महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी स्व. रामप्यारे सिंह स्मृति द्वार का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी के बलिदानों की चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा से देश की सेवा करने वाले सपूतों का सम्मान किया है। स्व. रामप्यारे जी ने स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाते हुए देश के आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया। जिससे उनके बलिदान को समझा जा सकता है।
भारतीय जनता पार्टी ऐसे हर स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करेगी, जिन्होंने भारत माता के अस्मिता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व कुर्बान कर दिया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए हमारे पास एक ऐसा प्रधानमंत्री है, जिससे रग-रग में देशभक्ति का संचार है, शायद इसलिए कुछ देश विरोधी ताकत उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में पसंद नहीं करते।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह ‘मस्त’ के साथ पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह विधायक चकिया शारदा प्रसाद, पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार, पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान एवं पूर्व विधायक राजेश बहेलिया सहित जनपद के वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी, काशी प्रांत के भाजपा पदाधिकारी, ब्लाक प्रमुख, क्षेत्रीय प्रधान एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित रहे।