चंदौली में इस जगह पर अचानक होने लगी नोटों की बारिश, लूटने दौड़े लोग, लेकिन यह क्या.....पढ़िए क्या है पूरा माजरा


जनसंदेश न्यूज़ 
चंदौली। जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चौरहट चौराहा के पास एक अजीब घटना लोगों को अंचभे में डाल दिया। जहां पकड़े जाने से भय से भाग रहे दो ठगों ने ठगी के नोट को हवा में उड़ा दिया। अचानक नोटों की बरसात से लोग पहले तो अचंभित हुए फिर नोटों की लूटने के लिए दौड़े। इसी बीच भीड़ से निकलकर भाग रहे दोनों ठगों को लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ठगों को जलीलपुर चौकी ले गई।



क्या है पूरा माजरा
हुआ कुछ यूं कि रामनगर थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड में मंगलवार की शाम दो ठग चाबी बनाने के लिए घूम रहे थे। जहां इम्तियाज पुत्र मुख्तार ने अपने मोटरसाइकिल की चाबी बनवाई। जिसके बाद दोनों ठगों ने उसने घर के आलमारियों की चाबी बनाने की बात कहने लगे तो इम्तियाज की मां नजमा ने घर के आलमारी की डुप्लीकेट चाबी बनाने को दिया। 
जिसके बाद दोनों ठगों ने अपनी चाल चलते हुए आलमारी की चाबी को टेढ़ा कर दिया। जिसके बाद दोनों युवक घर की आलमारी को देखकर चाबी बनाने की बात कही। जिसे नजमा घर में ले गई। कुछ देर बाद जब चाबी नहीं बनी तो दोनों दूसरे दिन आकर बनाने की बात कहकर निकल गए।
दोनों की गतिविधियों पर जब नजमा को शक हुआ तो पुनः चाबी से आलमारी खोला तो खुल गई और उसमें रखा गया एक लाख रुपये नकद गायब मिले। जिसके बाद वह शोर मचाने लगी। शोर मचाने पर पति व बेटे घर के अंदर गए तो हतप्रभ रह गए। शोर सुन आसपास के लोग भी मौके फर जुट गए।
आननफानन परिजन मोटरसाइकिल से दोनों को खोजने निकले। पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों पड़ाव जाने वाले आटो में बैठ कर गए हैं। परिजनों ने भी पीछा किया और जाम के कारण आटो चौराहे पर फंसी हुई थी। जहां ठगों को देखते ही परिजन पहचान गए। पकड़े जाने के भय से ठगों ने रुपये उड़ा दिया। हालांकि पीछा कर रहे युवकों के बताने पर आसपास के लोगों ने दौड़ा कर दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले से दिया। वहीं पकड़े गए आरोपितों को पीडीडीयू नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा ने रामनगर वाराणसी पुलिस को सौंप दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार