चंदौली में इस भोजपुरी फिल्म का हुआ शुभारंभ, चंदौली के विभिन्न जगहों पर होगी शूटिंग


भोजपुरी फिल्मों में है संस्कृति व संस्कार का भाव: दिलीप


जिला मुख्यालय पर फिल्म ‘परदेशी मेरा दिल ले गया’ का हुआ शुभारंभ



जनसंदेश न्यूज 
चंदौली। भोजपुरी फिल्म जगत ने एक नया आयाम स्थापित किया है। हिन्दी के साथ-साथ गैर हिन्दी भाषी इलाकों में लोग भोजपुरी फिल्में देखना पसंद कर रहे हैं, क्योंकि देश की संस्कृति, संस्कार व अपनी मिट्टी से लगाव के भाव को बड़ी संजीदगी के साथ प्रदर्शित करने में भोजपुरी फिल्में सफल रही है। यह बातें भाजपा सदर मंडल अध्यक्ष पश्चिमी दिलीप सोनकर ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर भोजपुरी फिल्म ‘परदेशी मेरा दिल ले गया’ मुहुर्त समारोह के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कही। 
कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को भी मंच देने का काम भोजपुरी फिल्में बड़ी संजीदगी के साथ कर रही हैं। जिसे आज भी लोग काफी पसंद करते हैं, यही वजह है कि भोजपुरी फिल्म जगत आज बुलंदियों पर है।
फिल्म निर्माता अनिल राज ने बताया कि फिल्म दो भाइयों के संघर्ष भरे जीवन पर आधारित है, जिसमें समाज में व्याप्त बुराइयों से पैदा हुई दुश्वारियों के बीच दो भाई कड़े संघर्ष के बूते आगे बढ़ते हैं और कामयाबी की बुलंदियों को स्पर्श करते हैं। फिल्म के विभिन्न हिस्सों की शूटिंग चंदौली जनपद में होनी है, जिसमें गंवई माहौल के परिदृश्य का फिल्मांकन करने के साथ ही ऐतिहासिक स्थलों पर शुटिंग सम्पन्न की जाएगी। 
इसमें मुख्यतः चंदौली स्थित मां काली माता मंदिर, बिछियां एवं खगवल गांव में फिल्म की शूटिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी रंजीत राजपूत व अनिल राज द्वारा संयुक्त रूप से तैयार की गई है। फिल्म में किसी भी तरह के फूहड़पन की जगह पारिवारिक के सांस्कृतिक मूल्यों को जगह दी। 
इस अवसर पर अभिनेता संजय चौहान, सागर सरिता, करन दीवाना, महेंद्र लाल प्रेमी, निशा, पूजा, राहुल पाल, रवि शुक्ला, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, राजेश कन्नौजिया, आलोक तिवारी, संतोष, शाहिल आदि उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार