चंदौली में धर्म विशेष के खिलाफ टिप्पणी पर आक्रोशित हुए लोग, किया थाने का घेराव, गिरफ्तारी पर अड़े
जनसंदेश न्यूज़
सैयदराजा/चंदौली। नगर में एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा अभद्र धार्मिक टिप्पणी करने पर एक विशेष समुदाय के लोग भड़क उठे। आक्रोशित लोगों ने सैयदराजा थाने का घेराव करते हुए थाने के सामने ही धरने पर बैठ गए। नाराज लोग आरोपी की गिरफ्तारी के लिए नारेबाजी करने लगे। वहीं पुलिस प्रशासन आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुट गई।
सूचना के मुताबिक नगर के वार्ड संख्या नौ आजाद नगर निवासी एक युवक ने ह्वाट्सएप ग्रुप पर धर्म विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। अभद्र धार्मिक टिप्पणी होने की जानकारी होने के बाद उस समुदाय के लोग आक्रोशित हो उठे। दर्जनों की तादाद में लोग शनिवार की सुबह थाना पहुंच गए। हालांकि कोतवाल संतोष कुमार राय ने समझा-बुझाकर वापस भेज दिया मगर आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है।
पुलिस की ओर से अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपित की गिरफ्तारी न किए जाने पर दोपहर बाद सैकड़ों की तादाद में समुदाय के लोग थाने के सामने पहुंच गए और धरना देने लगे। इससे नगर में तनाव की स्थिति बन गई। सीओ सदर कुंवर प्रभात सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की। वहीं सुरक्षा कारणों से मौके पर पुलिस बल की काफी तैनाती प्रशासन करने में जुट गया है।