चंदौली: हंगामे के बीच 264.84 करोड़ के विकास कार्य का हुआ अनुमोदन, विधायक ने पंचायत पर लगाया गंभीर आरोप


जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जिला योजना समिति की बैठक रविवार को जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई। जबरदस्त हंगामे के बीच हुए बैठक में मुगलसराय विधायक साधना सिंह ने पंचायत पर मानक के अनुरूप कार्य न करने का आरोप लगाया। इस दौरान सत्र 202-21 में 265.84 करोड़ के विकास प्रस्ताव पर मुहर लगी।
बैठक शुरू होते ही विधायक साधना सिंह ने विकास कार्यों को मानके अनुरूप ना कराने का पंचातय के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि तीन वर्ष से वे सड़क निर्माण के अलावा अन्य कार्यों के लिए पत्र दे रही हैं, लेकिन उनके सुझाए कार्य पर ध्यान तक नहीं दिया जा रहा। उन्होंने जिला पंचायत द्वारा तीन वर्ष में बनाई गई सड़कों की सूची मांगी। हालांकि रिपोर्ट बाद में देने के आश्वासन पर बैठक की कार्यवाई आगे बढ़
हालांकि कुछ देर चले हंगामा के बाद पंचायत में विकास कार्यों के लिए 2020-21 में 265.84 करोड़ के प्रस्ताव का अनुमोदन हुआ। जिसे अध्यक्ष की अनुमति से अपर मुख्य अधिकारी कमलेश सिंह ने समिति के सदस्यों के समक्ष 2020-21 में 265.84 करोड़ रुपये से विकास कार्य कराए जाने प्रस्ताव रखा। जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह व सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्तावों का अनुमोदन कर दिया। 12 फरवरी को कलेक्ट्रेट में होने वाली जिला योजना की बैठक में इन प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। 
इस विभाग ने इतने का रखा बजट
इसमें कृषि विभाग ने 24 लाख, एसएमएफपी ने 14.60 लाख, पशुपालन विभाग 360 लाख, दुग्ध विकास 455.18 लाख, सहकारिता 587.23 लाख, वन विभाग 2407 लाख, ग्राम्य विकास के विशेष कार्यक्रम 1920 लाख, रोजगार कार्यक्रम 6588.67 लाख, पंचायती राज 87.30 लाख, निजी लघु सिचाई 405.40 लाख, राजकीय लघु सिचाई 228.70 लाख, अतिरिक्त उर्जा स्त्रोत 21.30 लाख, खादी एवं ग्रामोद्योग 3.94 लाख, सड़क एवं पुल 2913.74 लाख, पर्यावरण दो लाख, पर्यटन 110 लाख, प्राथमिक शिक्षा 1240 लाख, माध्यमिक शिक्षा 572.75 लाख, एलोपैथी 1935 लाख, परिवार कल्याण 100 लाख, होम्योपैथी 62 लाख, आयुर्वेद 30 लाख, ग्रामीण आवास 2662.24 लाख, नगर विकास 660 लाख, अनुसूचित जाति कल्याण 615 लाख, पिछड़ी जाति कल्याण 511.83 लाख, अल्पसंख्यक कल्याण ूूू.54 लाख, समाज कल्याण (सामान्य जाति) 142.65 लाख, शिल्पकार प्रशिक्षण 195 लाख, समाज कल्याण 555 लाख, महिला कल्याण के लिए 950 लाख का प्रस्ताव दिया गया। 
जहां जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह और समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदित कर दिया। इस मौके पर सीडीओ डा. एके श्रीवास्तव, डीडीओ पदमकांत शुक्ल, पूर्व अध्यक्ष छत्रबली सिंह, राजेश यादव, सूर्यमुनि तिवारी, संजय सिंह, अनिल यादव सहित अन्य मौजूद थे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार