चंदौली: CDO ने पूछा, शासन से 24 करोड़ प्राप्त होने के बावजूद अब तक क्यों नहीं पहुंची दूसरी किस्त, जताई नाराजगी



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। शासन की ओर से 24 करोड़ रूपये जारी होने के बाद भी जनपद में शौचालय योजना के लाभार्थियों के खाते में दूसरी किस्त ना पहुंचने पर मुख्य विकास अधिकारी डा. अभय श्रीवास्तव ने सचिवों की जमकर क्लास ली। उन्होंने जल्द से जल्द लाभार्थियों के खाते में द्वितीय किस्त भेजे जाने हेतु निर्देशित किया। जिससे कि शौचालय निर्माण का कार्य सम्पन्न हो सके। सीडीओ बुधवार को  विकास भवन सभागार में पंचायती राज विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों, ग्राम प्रधानों व सचिवों के साथ स्वच्छ भारत मिशन के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। 
बता दें कि जनपद में ओडीएफ का लक्ष्य पूरा होने के उपरांत सर्वे कराकर करीब 50 हजार लाभार्थियों को शौचालय लाभ दिया जा रहा है। जिसमें ज्यादातर लाभार्थियों के खाते में द्वितीय किस्त पहुंच चुकी है, लेकिन द्वितीय किस्त ना मिलने के कारण ज्यादातर शौचालय अर्ध निर्मित है। इसकी जानकारी होने पर सीडीओ पंचायती राज विभाग से नाराजगी व्यक्त की और कहा कि शासन स्तर से जब 24 24 करोड़ शौचालय निर्माण के लाभार्थियों के द्वितीय किस्त के रूप में भेजी गई है तो अब तक उनके खाते में पैसा क्यों नही पहुंचा।  



सीडीओ ने ग्राम पंचायत सचिव प्रधानों के साथ समन्वय स्थापित कर लाभार्थियों को दूसरी किस्त का भुगतान कराना सुनिश्चित करें ताकि अधूरे शौचालयों को शीघ्र पूरा कराया जा सके। कहा कि समय-समय पर नोडल अधिकारी गांवों में भ्रमण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच करते रहे और अगर अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित कराए। बैठक में डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे, डीपीसी मनोज श्रीवास्तव सहित समस्त जिला कंसल्टेंट, एडीओ पंचायत व सचिव उपस्थित रहे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार