चकिया तिराहे पर सपा कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन, बोले, सरकार की दोहरी नीति से ऊब चुकी है जनता!
जनसंदेश न्यूज़
अलीनगर/चंदौली। सरकार द्वारा बुधवार को घरेलू गैस सिलेंडर में 140.50 पैसा बढ़ोतरी किया गया है। इसको लेकर शुक्रवार को सपा कार्यकर्ताओं ने सपा नेता संतोष यादव के नेतृत्व में चकिया तिराहे पर सिलेंडर लेकर विरोध प्रदर्शन किया। चेताया कि जल्द सिलेंडर का दाम वापस नहीं लिया गया तो हम लोग पार्टी के माध्यम से आंदोलन करने का काम करेंगे।
विरोध प्रदर्शन के दौरान दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने अलीनगर से जुलूस निकालकर हाथ मे गैस सिलेंडर लेकर चकिया तिराहे पहुंच कर जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। वही बढ़े गैस सिलेंडर के दाम वापस लेने की मांग की गई। संतोष यादव ने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों को एक तरफ मुफ्त में सिलेंडर दिया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा किया जा रहा है। सरकार की दोहरी नीति से जनता पूरी तरह ऊब चुकी है। जिसका जवाब दिल्ली विधानसभा चुनाव की तरह यूपी में भी देने को तैयार है।
विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदीप यादव, धीरज यादव, विनय यादव डब्बू, महेश सोनकर, अनीश मिश्रा, मंजू यादव, अभिषेक यादव, बिरजू यादव, रवि कांत, गुड्डू यादव, सुनील यादव आदि मौजूद रहे।