चकिया: साधु की कुटिया सहित इन कस्बों में 50 से अधिक आवास लाभार्थियों पर वन विभाग ने फंसाया पेंच, लगाई फरियाद



जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। एक तरफ प्रधानमंत्री आवास योजना में बंदरबांट तो दूसरी तरफ वन विभाग द्वारा आवास बनाएं जाने से रोके जाने पर कई लाभार्थियों का पक्के मकान का सपना साकार नहीं हो पा रहा है। जिसके दृष्टिगत मंगलवार को तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस 50 से अधिक लोगों ने फरियाद लगाते हुए आवासीय पट्टा दिये जाने तथा वनाधिकार के तहत वन भूमि पर आवास बनाए जाने की अनुमति दिए जाने की मांग की। जिसपर समाधान दिवस में उपस्थित तहसीलदार ने जांच के बाद आवास लाभ दिए जाने का आश्वासन दिया। 
आजाद शक्ति ट्रस्ट के नेतृत्व में चकिया तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे साधु की कुटिया, मगही, चुपेपुर, नई बस्ती और  सुपा के लगभग 50 से अधिक लोगों ने अब तक आवास लाभ प्राप्त ना होने की बात कहीं। लोगों का आरोप था कि आवास आने के बाद भी वन विभाग द्वारा रोका जा रहा है, जिससे हम लोगों को पक्के आवास का सपना साकार नहीं हो पा रहा है। 
फरियादियों ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से आवासीय पट्टा दिए जाने की मांग की। इस दौरान आजाद शक्ति ट्रस्ट के लीडर राधेश्याम, तेतरा सहित निर्मला देवी, वकील, बारामती, जितेंद्र, हरिश्चंद्र, मनोज, लालबरत, शिवपूजन, अनिल सहित अन्य मौजूद रहे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार