चकिया के 16 नन्हें परिंदों के हौसलों को पंख देंगी सुपर-10 ऑफ चकिया की टीम, देखें सफल छात्रों की सूची


सुपर-10 की टीम पूरे प्रदेश के शिक्षकों को करेगी प्रेरित-अश्वनी दूबे


बेसिक शिक्षा की उन्नति में सार्थक होगा शिक्षकों का यह कदम-बीएसए


शिक्षकों से प्रभावित विधायक प्रतिनिधि ने तीन बच्चों को लिया गोद

जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। नन्हें परिंदों के हौसलों को पंख देने के लिए गठित टीम सुपर-10 ऑफ चकिया के द्वारा बुधवार को स्थानीय ब्लाक संसाधान केन्द्र पर प्रतियोगिता में सफल हुए छात्रों के सम्मान वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर उपस्थित अतिथियों द्वारा सफल 16 छात्रों को पुरस्कार प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान सुपर-10 चकिया के इस अति सराहनीय कदम से प्रभावित होकर उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक शारदा प्रसाद ने चयनित बच्चों में तीन के पढ़ाई का खर्च खुद वहन करने का ऐलान किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इसके पश्चात् कक्षा 5 और 8 के सफल छात्रों के पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमें कक्षा पांच में प्राथमिक विद्यालय मुडहुआ की पूनम ने प्रथम, चकिया प्रथम के अयान शेख द्वितीय व पचवनियां की नीतू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा आठ में पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुडहुआ के अंशू प्रथम, सदापुर के आयुष मिश्र द्वितीय व विठवल कलां की खूशबू कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जहां दोनों वर्गों में प्रथम को साइकिल, द्वितीय को स्टडी टेबल, तृतीय को दीवार घड़ी, चतुर्थ को प्रतियोगी पुस्तकें तथा पंचम को स्टेशनरी दिया गया। 



इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि शिक्षा वह पूंजी है, जिसे जितना खर्च किया जाये, वह उतना ही बढ़ता है, ऐसे में शिक्षा की ज्योति जलाने वाले शिक्षकों ने जो सराहनीय कदम उठाया है, उससे केवल जिले ही बल्कि पूरे प्रदेश के शिक्षकों को प्रेरणा मिलेगी। इन शिक्षकों ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की नींव तैयार करने का कार्य किया है।



वहीं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह ने सुपर 10 टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अपने आप मे एक अनूठा प्रयास है, जो बेसिक शिक्षा की उन्नति में बहुत सार्थक सिद्ध होगा। इस दौरान उन्होंने टीम का हर कदम पर सहयोग देने का वादा किया। जिससे बेसिक शिक्षा को शीर्ष पर ले जाया जा सके।
यह रहे मौजूद 
इस मौके पर विशिष्टि अतिथि हेरिटेज वाराणसी के वरिष्ठ चिकित्सक डा. मनोज गुप्ता सहित एबीएसए नौगढ़ अरविंद सिंह चेयरमैन अशोक बागी, ब्लाक प्रमुख शिवेन्द्र प्रताप सिंह, एमडी एसआरवीएस श्यामजी सिंह, रवि जायसवाल, आलोक जायसवाल, सुपर-10 चकिया के सदस्य इमरान अली, रीता पाण्डेय, रजनी जायसवाल, अनुराधा, उषा श्रीवास्तव, राजेश पटेल, चंद्रभान विवेक सिंह, अनिल यादव, राजेश यादव, पुष्कर सिंह, अशोक प्रजापति, संजय यादव, शशांक मिश्र, राजेश दूबे, संदीप यादव, राजीव सिंह इत्यादि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे। संचालन कार्यक्रम के संयोजक अजय गुप्ता व अनुराधा कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन एबीएसए चन्द्रशेखर आज़ाद ने किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार