चकिया एसडीएम ने जुलूस निकाल रहे पूर्व विधायक सहित कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार, लाये गए कोतवाली



जनसंदेश न्यूज़


डीडीयू नगर/चंदौली। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर पीएम के आगमन का विरोध करते हुए विरोध प्रदर्शन जुलूस निकाला। इस दौरान सपा कार्यकर्ता स्थानीय कार्यालय से निकल कर जुलूस की शक्ल मे पैदल ही  पड़ाव जाने के लिए निकले। कार्यकर्ता उत्साहित हो कर सरकार विरोधी नारे लगाते चल रहे थे। जिसकी सूचना लगते ही मौके पर भारी संख्या में पहुंची पलिस से कार्यकर्ताओं के साथ नोक-झोक हुआ। 



पुलिस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने काफी रोकने का प्रयास किया। लेकिन सपा कार्यकर्ता लगातार सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की नोंक-झोंक भी हुई। अततः दामोदर दास पोखरे के पास आरएएफ बल आने के पश्चात इन्हें एसडीएम चकिया के मौजूदगी मंे गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया। 
इस दौरान मुख्य रूप से विधायक मनोज सिंह डब्लू, रामकिशुन यादव, बाबूलाल यादव, विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव, महेन्द्र पासवान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार