चार महिलाएं गिरफ्तार
पिंडरा। फूलपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय कंजड़ बस्ती में आबकारी व पुलिस ने छापेमारी करके महुआ से शराब बनाने वाली चार महिलायों को गिरफ्तार किया। मौके पर आठ कुंतल लहन के साथ 40 लीटर कच्ची शराब भी बरामद किया ।
शनिवार दोपहर में फूलपुर पुलिस व आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर अभय सिंह और जेएन सिंह ने कंजड़ बस्ती का सघन तलाशी करके अवैध धंधे में लिप्त चार महिलाओं को गिरफ्तार करते हुए मौके पर आठ कुंतल लहन नष्ट कर दिया और 40 लीटर अबैध कच्ची शराब बरामद किया ।