CAA को लेकर दिल्ली में भारी हिंसा, हेड कास्टेबल समेत चार की मौत, गृहमंत्री ने बुलाई आपात बैठक


जनसंदेश न्यूज़
नईदिल्ली। दिल्ली के जफराबाद में नागरिकता संसोधन कानून (CAA) को लेकर चल रहा प्रदर्शन हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान जमकर हुई आगजनी और पथराव में कई लोगों के घायलों होने की सूचना मिल रही है। वहीं एक हेड कांस्टेबल सहित चार लोगों की मौत हो गई। जिसको लेकर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आपात बैठक बुलाई है। 



बता दें कि रविवार दोपहर करीब तीन बजे यहां से लगभग 500 मीटर दूर भाजपा नेता कपिल मिश्र (Kapil Mishra) पार्षद कुसुम तोमर व अन्य समर्थकों के साथ मौजपुर लाल बत्ती पर सीएए के समर्थन में धरने पर बैठ गए। इस दौरान करीब 100 मीटर दूर मौजपुर तिराहे पर कबीर नगर और कर्दमपुरी से लोग जुटने लगे। उन्होंने सीएए के विरोध में आजादी के नारे लगाने शुरू कर दिए। 



इस बीच कपिल मिश्र के धरने पर पथराव किया गया तो कपिल मिश्र के समर्थन में बाबरपुर- मौजपुर से लोग जुटने लगे। देखते-देखते दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया। यमुनापार के कई इलाके रविवार को दिनभर सुलगते रहे। इसमें जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, करावल नगर प्रमुख थे। यहां ब्।। विरोधी और समर्थक आमने-सामने आ गए थे। इससे वहां पथराव और हिंसा हुई। 



दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सोमवार को भी प्रदर्शन जारी रही। जाफराबाद रोड, भजनपुरा और मौजपुर में हिंसक प्रदर्शन के दौरान दो घरों में आग लगा दी और एक पेट्रोल पंप को फूंक डाला। हिंसा के चलते एक पुलिसकर्मी रतन लाल की मौत हो गई है, जबकि डीसीपी समेत कई अन्य घायल हैं। मौजपुर हिंसा के दौरान करीब 37 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। शाहदरा डीसीपी अमित शर्मा के सिर में गहरी चोट आई है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार