बुआ के घर रहकर पढ़ाई कर रहे किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत



जनसंदेश न्यूज 
सादात/गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बसखारी गांव में बुंआ के घर रहकर पढ़ाई करने वाले किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिससे गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सैदपुर के कोटिसा निवासी रामवृक्ष यादव के पुत्र ओशियार यादव (14) और विकास यादव (12) वर्षों से बसखारी स्थित अपनी बुआ के घर रहकर पढ़ाई करते थे। 
उसके फूफा दीपराज यादव के पुत्र भइयालाल यादव द्वारा थाने पर दी गयी तहरीर के मुताबिक ओशियार कमरे में बैठकर पढ़ाई कर रहा था। जब दूसरे कमरे से उसका छोटा भाई विकास उसके कमरे में पहुंचा तो देखा कि वह उल्टी कर रहा था। तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे निजी चिकित्सक के यहां ले गए, जहां उसकी मौत हो गयी। 
उसकी मौत किन कारणों से हुई इसे लेकर रहस्य बना हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शव को थाने पर लाया गया। यहां पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।।थानाध्यक्ष रविन्द्र भूषण मौर्य ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला इत्तफाकिया दिख रहा है। हालांकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की तस्वीर साफ हो सकेंगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार