ब्रेकर हटाने को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, एक की गई जान




जनसंदेश न्यूज़


करमा/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के बारी महेवा गांव मे बुधवार की शाम लगभग पांच बजे सड़क प्रबने गति अवरोधक को हटाने को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गयी। मारपीट में एक अधेड़ की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। 
जानकारी के अनुसार बारी महेवा गांव में बुधवार की सुबह गति अवरोधक हटाने को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। वही आस पड़ोस के लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कर मामला को शांत कराया गया। वही शाम को पुनः उक्त दोनों पक्षो में विवाद हो गया। देखते ही देखते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। मारपीट में अखिलेश पुत्र राजेन्द्र प्रसाद उम्र लगभग 53 वर्ष व भाई राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने अखिलेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि राजेन्द्र का उपचार अस्पताल ने जारी है। पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही। समाचार दिए जाने तक मामले में कोई लिखित तहरीर नही मिली थी। वही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी रही।
 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार