ब्लाक मुख्यालय का अचानक निरीक्षक करने पहुंचे सीडीओ ने 12 के वेतन रोके, बीडीओ को चेताया


सीडीओ ने चोलापुर ब्लाक मुख्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण


ब्लाक का सफाईकर्मी नहीं दे सका अपने उत्तरदायित्यों की जानकारी

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। सीडीओ मधुसूदन हुल्गी ने शनिवार को चोलापुर ब्लाक मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गैरहाजिर पाये गये एक दर्जन कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोक दिया। साथ ही बीडीओ और सहायक विकास अधिकारी को चेतावनी-पत्र जारी करने का फैसला लिया। 
मुख्य विकास अधिकारी पूर्वाह्न करीब 10.15 बजे ब्लाक मुख्यालय पहुंचे थे। मुआयने के दौरान आइजीआरएस पोर्टल से संबद्ध  अपूर्ण शिकायत रजिस्टर को उन्होंने तीन दिन के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिये। स्थापना पटल पर ग्राम विकास अधिकारियों और सहायक विकास अधिकारियों की सेवा पुस्तिका अपडेट थी। एनआरएलएम से जुड़े सभी स्टाफ मौजूद थे और उनका कार्य भी संतोषजनक पाया गया। 
इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत अनुपस्थित थे। उसे चेतावनी-पत्र जारी करने का निर्णय लिया गया। पटल सहायक ने सीडीओ को बताया कि सीए ऑडिट रिपोर्ट, पंचवटी और गोवंश आश्रय स्थलों का विवरण अपडेट नहीं है। इस पर श्री हुल्गी ने खंड विकास अधिकारी को कार्य में सुधार लाने चेतावनी दी। ब्लाक मुख्यालय से संबद्ध सफाईकर्मी सीडीओ को अपने दायित्वों के बारे में नहीं बता सका।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार