ब्लाक में अचानक ही पहुंच गए सीडीओ, मची अफरा-तफरी, बीडीओ लगाई फटकार


15 फरवरी तक सभी अधूरे शौचालय पूरा कराने का दिया निर्देश


सीडीओ के औचक निरीक्षण से ब्लाक मुख्यालय पर मचा हड़कंप

जनसंदेश न्यूज 
पड़री/मीरजापुर। विकास खण्ड पहाड़ी के ब्लाक मुख्यालय पर गुरूवार को दोपहर 12 बजे  मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह ने औचक निरीक्षण किया। सीडीओ के अचानक ब्लाक पर पहुंचने से ब्लाक परिसर में अफरा-तफरी मच गई। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने उपस्थिति पंजिका, ब्लाक परिसर में बने मॉडल आवास ग्राम पंचायतवार आवासों का हाल जाना। ब्लाक परिसर में गंदगी होने पर खण्ड विकास अधिकारी ऊषा पाल को कड़ी फटकार लगाई। सफाई कर्मियों को नियमित साफ सफाई करने के लिये हिदायत दिया। 
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योजना के अंतर्गत पड़े अधूरे आवासों व शौचालयों को 15 फरवरी तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया। स्वच्छता अभियान के तहत सफाई के लिये एडीओ पंचायत को निर्देशित किया। मुख्य विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ स्वच्छता के लिये बैठक भी की। उसके बाद तोसवां ग्राम पंचायत में पहुँचकर प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत बने आवास को देखा शौचालयों की पुताई के लिये ग्राम प्रधान कमलेश दुबे व ग्राम विकास अधिकारी राकेश तिवारी को निर्देशित किया। 
तोसवां ग्राम पंचायत में शौचालयों पर लोकोक्तियों को लिखवाने के लिये निर्देशित किया। प्राथमिक विद्यालय प्रथम की बाउंड्री वाल कराने के लिये प्रधान व ग्रामविकास अधिकारी को निर्देशित किया। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी उषा पाल, एडीओ कोआपरेटिव भरत लाल, निलेन्द्र सिंह, धनंजय कुमार, रजिन्दर यादव समेत समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार