बिजली विभाग ने काट दी पूरे गांव की बिजली, आक्रोशित होकर सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग


सड़क जाम की सूचना लगते ही बिजली विभाग ने जोड़ा कनेक्शन

जनसंदेश न्यूज़
मड़िहान/मीरजापुर। दीपनगर विद्युत उप केन्द्र के अमोई गांव का बिजली कनेक्शन काटे जाने से नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने लालगंज कलवारी सम्पर्क मार्ग पर जमा होकर सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप रहा कि मंगलवार शाम को जबरदस्ती करते हुए बिजली विभाग द्वारा गांव की बिजली कनेक्शन काट दिया गया। जिससे अंधेरे में रहने हेतु गांव के लोग मजबूर है।
ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों को बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा फ्री का हवाला देते हए एक बल्ब जलाने हेतु तीन किलो वाट का कनेक्शन दिया गया। गांव में किसी भी ग्रामीण के यहां पंखा, टीवी, पम्प समरसेबल इत्यादि नहीं है फिर भी बिजली विभाग हजारों रुपये प्रति माह बिजली बिल वसूली करती है। बताया कि सरकार हम लोगों का मिट्टी का तेल भी काट रखी है। किसी तरह बिजली कनेक्शन एक बल्ब जलाने हेतु लिया गया था। जिसे बिजली विभाग मंगलवार शाम को गरीब बस्ती का कनेक्शन कटवा दिया। जिससे घरों में अंधेरा छा गया है।



आक्रोशित ग्रामीणों ने लालगंज कलवारी सम्पर्क मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर सड़क जाम कर दिए। ग्रामीणों की मांग थी कि जिम्मेदारी अधिकारी आकर उनकी समस्याओं का समाधन करें। हालांकि खबर लिखें जाने तक बिजली विभाग के अधिकारियों के पास इसकी सूचना पहुंच गई थी। इसके बाद भी कोई जिम्मेदारी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था। जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। 
दूसरी तरफ सड़क जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पटेहरा पुलिस ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क से जाम खुलवाया। प्रदर्शन करने वालों में संजय कुमार, गीता देवी, कृष्णवती, रामवृक्ष, दिनेश, कबुतरी, हीरा, सूर्यबली, क़लन्दर, पंकज के साथ सैकड़ों लोग रहें। 
क्या कहते हैं जिम्मेदार
बिजली विभाग के अवर अभियंता जगजीवन राम ने बताया कि एसडीओ के आदेश पर बिजली बिल बकाये पर गांव की बिजली काटी गयी थी। किन्तु सड़क जाम लगने से लाईनमैन को भेजकर बिजली चालू कराई जा रही है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार