बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, 150 घरों में छाया अंधेरा, बकायेदारों के बीच हड़कंप
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। नैनी के सीआईएसएफ कॉलोनी व दूरवाणी नगर स्थित आईटीआई कॉलोनी में विद्युत विभाग टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए लगभग डेढ़ सौ घरों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए। जिससे हड़कंप मचा रहा। इस दौरान कई उपभोक्ताओं से हजारों रुपए बिजली बिल भुगतान को भी जमा कराया गया।
जानकारी के मुताबिक नैनी स्थित श्री सोमेश्वर नाथ व टीएसएल उपकेन्द्र से संबंधित एसडीओ श्रीपति तिवारी के नेतृत्व में अवर अभियंता अमित कुमार राय व मोहित कुमार समेत दलबल उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निगम लिमिटेड की ओर से जारी अभियान के तहत मंगलवार को पीडीए कालोनी स्थित सीआईएसएफ कालोनी व दूरवाणी नगर के समीप आईटीआई कालोनी में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बिजली का प्रयोग कर रहे लगभग डेढ़ सौ घरों से बिजली कनेक्शन काटते हुए भारी पैमाने पर बरामद केबिल को कब्जे में ले लिया। साथ ही विभाग की ओर से जारी आरसी कनेक्शन के तहत दस उपभोक्ताओं के भी बिजली कनेक्शन को काटा गया। वहीं मौके पर ही कई उपभोक्ताओं से लगभग 80 हजार रूपए बिजली बिल भुगतान को जमा कराया गया। घंटों चले कार्रवाई से बिजली चोरों व बकायेदारों में हड़कंप मचा रहा।