भतीजे के साथ मार्केटिंग करने जा रही दो महिलाओं को ट्रक ने मारी टक्कर, दोनों की मौत, भतीजा घायल


मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम


आक्रोशित परिजनों ने लगाया जाम, अधिकारियों ने खत्म कराया जाम

जनसंदेश न्यूज
जिगना/मीरजापुर। विंध्याचल थाना क्षेत्र के मोर्चा पहाड़ी विजयपुर पर मंगलवार को सुबह 11 बजे ट्रक की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। 
बताया जाता है कि विंध्याचल थाना क्षेत्र के लेहड़िया कामापुर कला निवासी प्रीति पुत्री रामरति 22 वर्ष व धनपति देवी पत्नी रामदास अपने भतीजे के साथ विजयपुर बाजार में शॉपिंग करने के लिए आ रही थी। जैसे ही बाइक सवार तीनों लोग मोर्चा पहाड़ी के सामने पहुंचे कि सामने से आ रही ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दोनों महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। चालक अवध राज भी घायल हो गया। प्रीति की शादी पटेहरा थाना माण्डा प्रयसगराज में भोले के साथ हुई थी। 
विगत 2 सप्ताह पूर्व अपने मायके से आई थी कि मंगलवार को बाजार करने के लिए अपनी बड़ी माता धनपति के साथ विजयपुर जाते समय मोर्चा पहाड़ी पर ट्रक की चपेट में आने से काल के गाल में समा गई। गैपुरा चौकी प्रभारी घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे। गैपुरा चौकी प्रभारी ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चालक को पकड़कर चौकी में बंद कराया गया। घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल व्याप्त है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 
वहीं घटना से आक्रोशित परिजनों ने गैपुरा चौराहे पर जाम कर दिया। जाम की खबर पर उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी सदर संजय सिंह, प्रभारी कोतवाली विंध्याचल, थाना प्रभारी जिगना, थाना प्रभारी लालगंज, चौकी प्रभारी गैपुरा द्वारा मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया गया। यातायात अवरुद्ध करने के संबंध में भी अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं मृतक के परिजन रामदास की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार