भरभरा कर गिर रहा था जर्जर प्राथमिक विद्यालय, भाग खड़े हुए बच्चे, टला बड़ा हादसा 


बड़ी घटना होने से पहले, बाल बाल बचे लोग

जनसंदेश न्यूज़
मीरजापुर। विकासखंड सिटी अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय महेवा का जर्जर छत रविवार को अचानक भरभरा कर धराशाई हो गया। विद्यालय के छत के गिरते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी। ग्रामीणों ने बताया कि संयोग अच्छा रहा कि जर्जर विद्यालय के पास में बच्चे खेल रहे थे। जो कि तत्परता छत के गिरने की आवाज सुनकर बच्चे भाग खड़े हुए। अन्यथा एक बड़ी घटना जनपद में फिर विद्यालय को लेकर घटित हो जाती। 
इस संदर्भ में जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि उक्त धराशाई जर्जर विद्यालय का भवन अनुपयोगी हो चुका था। जिसके बदले में दूसरे कमरे का निर्माण करा दिया गया है। नवनिर्मित विद्यालय भवन  में पठन-पाठन का कार्य किया जाता है। यह धराशाई हुए छत के संदर्भ में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। 
यह जानकारी देते हुए रविंद्र सिंह ने बताया कि दर्शन विद्यालय के जर्जर भवन को गिराने का अधिकार शिक्षा विभाग के निहित नहीं होता है। जिसे गिराने हेतु पीडब्ल्यूडी ही अग्रिम कार्यवंाही करती है। जर्जर भवन को धराशाई करने हेतु पीडब्ल्यूडी को पूर्व में सूचित कर दिया गया था किंतु पीडब्ल्यूडी की लापरवाही के चलते अब तक जर्जर भवन को धराशाई नहीं कराया गया था। जिस कारण रविवार को अचानक प्राथमिक विद्यालय महेवा का जर्जर छत धराशाई हो गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार