भाषण दे रहे थे अखिलेश यादव, मंच के नजदीक पहुंचे युवक ने बोला ‘जय श्रीराम’, सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। महिला सम्मेलन के दौरान उत्तर प्रदेश के कन्नौज स्थित सपा पार्टी कार्यालय में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उस समय बिफर गए। जब उनके मंच के सामने पहुंच कर एक युवक ने ‘जय श्रीराम’ का नारा लगा दिया। हालांकि इस दौरान मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने उसे भाजपा कार्यकर्ता बताकर जमकर पीट दिया। मौके पर उपस्थित पुलिस ने किसी तरह से उसे बचाकर बाहर निकाला।
पार्टी कार्यालय में अखिलेश के भाषण के दौरान एक युवक ने रोजगार पर सवाल पूछ लिया। अखिलेश ने उसे आगे आने को कहा। युवक जैसे ही मंच की बेरीकेडिंग के पास पहुंचा उसने जय श्रीराम बोल दिया।
इस पर अखिलेश ने कहा कि हम तो विष्णु भगवान को भी मानते हैं, कृष्ण भगवान को भी मानते हैं, जरूरी है क्या यही बोलें। इसके बाद मौजूद सपा नेताओं ने उसे भाजपा कार्यकर्ता बताकर पीटना शुरू कर दिया। मौजूद पुलिस ने किसी तरह उसे बचाया और बाहर निकाला। इस वाक्ये से अखिलेश इस कदर नाराज हुए कि उन्होंने मंच की सुरक्षा में तैनात तालग्राम इंस्पेक्टर राजा दिनेश सिंह को जमकर फटकार लगा दी।
पूछा कि आखिर उनके रहते भाजपा का आदमी यहां तक कैसे पहुंच गया। उन्होंने युवक से जान का खतरा भी बताया। कहा कि युवक बैग टांगे था उसमें क्या था किसे क्या मालुम? उसका बैग चेक होना चाहिए। अखिलेश यही नहीं रुके, तालग्राम इंस्पेक्टर को चेतावनी दी कि जब तक वह उस युवक का नाम और पता नहीं बता देते तब तक वह कहीं नहीं जाएं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार