भारत के पते पर कुवैत में नौकरी करना चाहता था अफगानी
रवि प्रकाश सिंह
-फर्जी आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बनवाया
वाराणसी। महमूरगंज स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से पकड़ा गया अफगानी युवक भारत के स्थायी पते से कुवैत में जाकर नौकरी करना चाहता था। इसके लिए आजमगढ़ में फूलपुर के युवक सहबेआलम ने उसका फर्जी आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बनवाया। पासपोर्ट वैरिफिकेशन के दौरान अगर उसे भाषाई दिक्कत होने पर क्षेत्रीय अधिकारियों को संदेह हुआ तब जाकर वह पकड़ा गया नहीं तो आसानी से वह भारत के रास्ते कुवैत निकल गया होता। भेलूपुर पुलिस ने शनिवार को दोनों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
पासपोर्ट बनवाते समय अफगानिस्तान का युवक मो. इबादुल्ला पकड़ा गया
जांच एजेंसियों की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि कुवैत में अफगानिस्तान के लोगों को रहने या जाने के लिए वीजा नहीं दिया जाता। इस बंदिश के चलते अफगानिस्तान के गर्दिश प्रांत के अहमदबा प्रोविंस जिले के सलामखेर निवासी मो. इबादुल्ला ने अपने दोस्त आजमगढ़ के फूलपुर थाना क्षेत्र के चमराडीह निवासी सहबे आलम से संपर्क किया था।