भारत के इस युवक ने तोड़ दिया उसैन बोल्ट का रिकार्ड!, खेलमंत्री ने ट्रायल के लिए बुलाया


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। कर्नाटक में आयोजित पारंपरिक भैसा दौड़ में एक युवक ऐसी दौड़ लगाई कि दावा किया जा रहा है कि उसने उसैन बोल्ट (Usain Bolt) के रिकार्ड को तोड़ दिया है। लोगों का दावा है कि कर्नाटक के इस युवक ने महज 9.55 सेकेंड में 100 मी. की रेस पूरी की। 
कर्नाटक के पारंपिक भैसों की जोड़ी वाले रेस कंबाला (cambala) में प्रतिभाग किये कन्नड जिले के मोडाबिंद्री इलाके के युवक श्रीनिवास गौड़ा (Srinivasa Gowda) ने भैसों की रेस में 13.62 सेकेंड में 142.50 मी. की रेस पूरी की। इनके दौड़ा का वीडियो वायरल होते ही धड़ाधड़ लोग इसे खेल मंत्री किरण रिजजू (Kiran Rijaju)से टैग कर इस प्रतिभा को मुकाम दिलाये जाने की मांग कर रहे थे। 



जिसके बाद खेलमंत्री ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मैं साई कोचों द्वारा कर्नाटक के श्रीनिवास गौड़ा को ट्रायल के लिए बुलाऊंगा। एथेलिटिक्स में ओलंपिक मानकों के बारे में लोगों को ज्ञान की कमी है। लेकिन मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि भारत की कोई भी प्रतिभा छुटने ना पाये।’
कुछ देर बाद खेल मंत्री दूसरा ट्वीट करते हुए लिखते है कि ‘साई से बात हुई है श्रीनिवास की टिकट बुक हो गई है, सोमवार को उनको ट्रायल के लिए बुलाया जायेगा।’
बता दें कि जमैका के धावक उसैन बोल्ट को विश्व का सबसे तेज धावक माना जाता है। जिन्होंने 100 मी. की रेस को 9.58 सेकेंड में पूरा किया है। यह वर्ल्ड रिकार्ड है। ओलंपिक में उन्होंने कुल 8 मेडल अपने नाम किये है। इसके साथ ही कई रिकार्ड उनके नाम दर्ज है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार