भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों को एयरपोर्ट पर मिलेगा स्मार्ट कार्ड, मिलेगा यह लाभ....


केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री ने ट्रेड से जुड़े कारोबारियों से कहा


सरकार के एजेंडे में है विदेशी टूरिस्ट को जीएसटी लौटाने की यह योजना

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने भरोसा दिया है कि दुनियाभर से भारत आने वाले पर्यटकों के लिए जल्द ही स्मार्ट कार्ड स्कीम लागू होगी। उस कार्ड का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि इस देश में आने वाला टूरिस्ट द्वारा यहां की जाने वाली खरीदारी के दौरान दिया जाने वाला जीएसटी उनके खाते में वापस हो जाएगा।
नदेसर क्षेत्र स्थित एक तारांकित होटल में गुरुवार को श्री पटेल ने पर्यटन उद्योग से जुड़े कारोबारियों के साथ हुई बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विदेशी पर्यटकों के भारत आते ही यह कार्ड उन्हें एयरपोर्ट पर दी उपलब्ध करा दिया जाएगा। टूरिस्ट को अपने देश लौटने के लिए फ्लाइट पकड़ने से पहले वह कार्ड लौटाना होगा। उस कार्ड में दर्ज विवरण के आधार पर जीएसटी की रकम पर्यटक के स्वदेश पहुंचने से पहले उनके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि विदेशी पर्यटकों से लिया जाने वाला जीएसटी लौटने की योजना पहले से सरकार के एजेंडे में है। स्मार्ट कार्ड के माध्यम से इस योजना को अमलीजामा पहनाएंगे। मीटिंग के दौरान पर्यटन विकास के लिए कई सुझाओं पर लोगों ने विचार-विमर्श किया। जिसमें पुरातात्विक स्थलों पर विभिन्न विदेशी भाषाओं में जानकारी सुलभ कराने, वाराणसी-काठमांडू के बीच एयर इंडिया की सीधी उड़ान शुरु करने, ई-वीजा को और सरल तथा कम शुल्क में करने संबंधी सुझाव दिये गये। साथ ही महाकाल एक्सप्रेस की तर्ज पर काशी से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन आरंभ करने की मांग हुई। इस मौके पर भारत पर्यटन के सहायक निदेशक अमित गुप्ता भी थे। इससे पूर्व श्री पटेल ने सपत्नीक सारनाथ का भ्रमण किया और केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान भी पहुंचे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार