भाजपा विधायक, जिला पंचायत सदस्य सहित सात लोगों पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज, जांच के बाद सौपी रिपोर्ट, जिले की सियासत में भूचाल



जनसंदेश न्यूज़
भदोही। वाराणसी के महिला की शिकायत पर एएसपी के जांच रिपोर्ट के बाद बुधवार को भदोही के भाजपा विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य सचिन त्रिपाठी सहित सात लोगों के खिलाफ कोतवाली में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद दर्ज मुकदमे से जिले की राजनीति में हडकंप मच गया है। वहीं दूसरी तरफ मामले की विवेचना के लिए भदोही कोतवाली की टीम गठित कर दी गई है।
बता दें कि बीते 10 फरवरी को वाराणसी की एक महिला ने एसपी से शिकायत कर आरोप लगाया था कि वर्ष 2014 से ही संदीप उससे शादी करने का झांसा देकर जबरदस्ती करता रहा। इस दौरान गर्भपात भी कराया। मई 2017 में भदोही विधानसभा चुनाव के समय भदोही स्थित होटल में विधायक रविन्द्रनाथ त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य सचिन त्रिपाठी सहित उनके पुत्र दीपक तिवारी, प्रकाश तिवारी, नितेश और भतीजे संदीप त्रिपाठी और चंद्रभूषण तिवारी ने बारी-बारी से दुराचार किया। इसकी शिकायत भी वह संदीप से करती रही लेकिन वह मामले को नजरअंदाज करते रहे। नौ फरवरी 2020 को जब वह शादी करने को कहा तो उसे जान से मरने की धमकी दी गई।
एसपी रामबदन सिंह मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा को सौंपी थी। बुधवार को एएसपी ने मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंप दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना करने के लिए भदोही कोतवाली में टीम गठित कर दी गई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार