भाग जाओ वरना जूते से मारूंगा,ये दबंगई 

रवि प्रकाश सिंह


समाधान  दिवस पर लेखपाल ने फरियादी को धमकाया


सारनाथ। स्थानीय थाने पर आयोजित समाधान दिवस पर शनिवार को लेखपाल अनिल कुशवाहा ने फरियादी कोटवां निवासी विनोद पाल को धमकाते हुए भगा दिया। तत्पश्चात लेखपाल ने फरियादी को अपशब्द भी कहा। जानकारी के अनुसार कोटवां (सारनाथ) निवासी अनिल पाल ने  पड़ोसी चमरू पाल पर आरोप लगाया कि वह उसकी जमीन की तरफ पाइप लटका कर जमीन कब्जा कर रहा है। जमीन की पैमाइश के लिए फरियादी विनोद पाल ने समाधान दिवस पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया। कानूनगो राजीव कुमार ने क्षेत्र के लेखपाल से संपर्क करने के लिए कहा। लेखपाल अनिल कुशवाहा आवेदन लेते ही आगबबूला हो गया और फरियादी को अपशब्द कहकर भगा दिया।


समाधान दिवस पर जहां अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि समस्या सुन निवारण किया जाए। लेकिन समाधान के लिए आए फरियादियों को अधिकारी उनका फरियाद सुनने से पहले ही डांट डपट कर भगाने के साथ ही अपशब्दों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। सारनाथ थाने पर फरियादियों की फरियाद सुनकर समाधान देने के लिए क्षेत्र के लेखपाल बैठे हुए थे। तभी एक फरियादी विनोद पाल निवासी कोटवा अपनी फरियाद लेकर अधिकारियों के पास पहुंचता है, फरियाद में यह कहता है कि पड़ोसी चमरू पाल जबरजस्ती उसके जमीन के तरफ छत का पानी गिराने के लिए पाइप लटका रहा है। समस्या समाधान करें  रहे अधिकारी कानूनगो राजीव कुमार ने कहा कि यह शिकायत तुम अपने क्षेत्र के लेखपाल से करो। फरियादी विनोद पाल जब क्षेत्र के लेखपाल अनिल कुशवाहा के पास जाता है तो लेखपाल ने तपाक से यह कहा कि यहां से भाग जाओ नहीं तो जूता से मारूंगा। यह सुनते ही फरियादी दबे मन वहां से चला जाता है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार