‘बेवफा’ ने कटक में मचाया धूम, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.....


वाराणसी की नाट्य संस्था मंचदूतम ने उड़िसा के कटक में की नाटक बेवफा की प्रस्तुति


सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन, अभिनेत्री और निर्देशक समेत आठ अवार्ड किये हासिल



जनसंदेश न्यूज़।
वाराणसी। काशी के विख्यात रंगकर्मी अजय रोशन और ज्योति द्वारा मंचित किये गये नाटक बेवफा ने उड़िसा के कटक में आयोजित ग्लोबल थियेटर इंटरनेशनल फेस्टिवल में जम कर धूम मचाया और कई अवार्ड अपने नाम किया। थियेटर मूवमेंट संस्थान द्वारा आयोजित इंटरनेशनल नाट्य, नृत्य और गायन की इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के लगभग दो हजार कलाकारों ने शिरकत की। 20 से 31 जनवरी तक चले इस फेस्टिवल में विख्यात नाट्य लेखक योगेश मेहता द्वारा लिखित नाटक बेवफा का वाराणसी की नाट्य संस्था मंचदूतम के कलाकारों द्वारा मंचन किया गया। 
पति-पत्नी के बीच बेहद प्यार और अचानक से आयी दरार इसके बाद एक हादसे में पति का अपाहज हो जाना, यहां से शुरु होती है ये कहानी। पत्नी अपने पति को इस कदर चाहती है कि उसकी दिन रात सेवा करती है लेकिन एक रोज खुद के दृढ़ निश्चय से हार कर वह राह भटक जाती है, जिन्दगी की इस जद्दोजहद के साथ लड़ते हुए वह अपनी राह बदलना चाहती है लेकिन अंत में एक ऐसा मोड़ आता है कि उसके पैरो तले जमीन खिसक जाती है। वफा और बेवफाई के ज्वार भाटा को अभिनय में पिरोते हुए नाटक ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
नाटक बेवफा की प्रस्तुति के लिए आधा दर्जन से अधिक अवार्ड से नवाजा गया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन प्रथम, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक द्वितीय अजय रोशन, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री प्रथम ज्योति, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता द्वितीय अजय रोशन, सर्वश्रेष्ठ संगीत प्रथम शशि प्रकाश चन्दन, सर्वश्रेष्ठ लेंग्वेज प्रथम, सर्वश्रेष्ठ स्क्रिप्ट तृतीय, योगेश मेहता, सर्वश्रेष्ठ डिसिप्लिन प्रथम के लिए टीम मंचदूतम ने हासिल किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार