बीटेक पढ़ रहे देवर के साथ भाभी के थे अवैध संबंध, भाभी बना रही थी भगाकर शादी करने का दबाव तो कर दिया ऐसा काम.....


जनसंदेश न्यूज़ 
लखनऊ। भाभी के प्यार में गिरफ्तार देवर के ऊपर जब भाभी ने पति को छोड़ शादी करने का दबाव बनाया। जिससे घबरा कर देवर ने भाभी को मौत के घाट उतार कर उनके शव को देवांगना घाटी में फेंक दिया। महिला के शव को बरामद कर जांच में जुटी पुलिस ने जब इस राज से पर्दा हटाया तो परिवार सहित आसपास के लोगों अंचभित हो गए। पुलिस आरोपी इंजिनीयर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 
यूपी के चित्रकूट के बांदा के थाना बदौसा अंतर्गत तुर्रा गांव निवासी कैलाश त्रिपाठी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता है। उसका पिछले छह साल से रिश्ते में मौसेरे भाई खोह निवासी योगेंद्र कुमार उर्फ कल्लू गौतम की 25 वर्षीय पत्नी सरिता देवी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच लगातार अवैध संबंध बने थे। जिसकी जानकारी योगेन्द्र को हुआ था। उसकी पत्नी ने अपने पति को छोड़ने का फैसला लिया। 
सरिता अपने प्रेमी देवर कैलाश के ऊपर पति को छोड़ शादी का दबाव बना रही थी। वह सरिता से शादी नहीं करना चाहता था। इधर परिवार वालों ने कैलाश की शादी दूसरे जगह करा दी। जिसके बाद भी सरिता उसपर भगा कर शादी का दबाव बनाती थी। दबाव में आकर उसने उसकी हत्या करने का फैसला लिया। 
बीते दिनों देवांगना घाटी में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पहचान कराई तो शिनाख्त खोह निवासी योगेंद्र कुमार उर्फ कल्लू गौतम की 25 वर्षीय पत्नी सरिता देवी के रूप में हुई। पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो पति ने उसके प्रेम संबंधों की जानकारी दी। पुलिस ने बांदा के थाना बदौसा अंतर्गत तुर्रा निवासी कैलाश त्रिपाठी को गिरफ्तार किया तो सारी हकीकत सामने आते ही परिवार वालों के पांव तले से जमीन खिसक गई।
कैलाश ने पुलिस को बताया कि बीती चार जनवरी को सरिता को देवांगना घाटी पर बुलाया और उसकी हत्या के बाद शव वहीं फेंक दिया। इसके बाद वह अपनी पत्नी को लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने मृतका के स्वजनों से मिली सूचना के बाद दबिश देकर कैलाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक कैलाश से पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा जा रहा है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार