बीजेपी विधायक और सांसद आएं आमने-सामने, विधायक ने सांसद को नोटिस भेज कर मुआवजे में मांगे 23 करोड़!


जनसंदेश न्यूज़
महाराष्ट्र। राज्य में भारतीय जनता पार्टी के सांसद और विधायक आपस में ही आमने-सामने आ गए है। बीजेपी विधायक प्रशांत बंब ने अपनी ही पार्टी के सांसद प्रताप पाटिल चिखलीकर के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजा है। बीजेपी सांसद से उन्होंने 23 करोड़ मुआवजे की मांग की है। विधायक का आरोप है कि सांसद ने उन्हें ब्लैकमेलर कह कर उनका अपमान किया है। मांग किया कि सांसद उनसे बिना शर्त माफी मांगे और उनके खिलाफ आरोपित पोस्ट को तुरंत हटाएं।
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक औरंगाबाद जिले की गंगापुर सीट से भाजपा विधायक प्रशांत बंब ने नोटिस में कहा है कि सांसद प्रताप चिखलीकर ने नवंबर 2019 में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा था। इस पत्र में कहा गया था कि बंब की शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया जाए। आरोप लगाया है कि इस पत्र में चिखलीकर ने उन्हें ब्लैकमेलर कहा था। 
भाजपा विधायक ने कहा कि चिखलीकर के आरोप बेबुनियाद हैं और इससे उन्हें मानसिक पीड़ा हुई है। इसलिए मुआवजे के रूप में उन्हें 23 करोड़ रुपया दिया जाय। बता दें कि इस मुद्दे पर चिखलीकर की प्रतिक्रिया अभी तक नहीं मिली है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार