बनारसी संस्कृति के परतों को खोलेगी ‘गैंग बनारस’ 


वेब सीरिज के मुहूर्त का हुआ शुभारंभ


निष्ठा आर्ट फिल्म प्रोडेक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म



जनसंदेश न्यूज 
चंदौली, वाराणसी। बनारसी अल्हड़पन, संस्कृति और अपराधिक दास्तानों पर केन्द्रीय ‘गैंग बनारस’ वेब सीरिज के मुहूर्त का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। निष्ठा आर्ट फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म में बनारसी प्रतिभाएं अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने का प्रयास करेंगे। बनारस के लंका स्थित एक कान्फ्रेंस हॉल में मुहूर्त का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठतम पत्रकार विजय विनीत ने गणेश पूजन करते हुए किया।
इस मौके पर उन्होंने प्रोडक्शन कंपनी व वेब सीरिज के सभी कलाकारों को शुभकामना देते हुए कहा कि बनारस के प्रतिभा सम्पन्न युवाओं के द्वारा बनाई जा रही यह वेब सीरिज निश्चित रूप से दर्शकों को पसंद आएगी। यह वेब सीरिज बनारसी संकृति के परतों को खोलेने का काम करेगी।  
फिल्म के बारे में की जानकारी देते हुए निर्देशक सत्यप्रकाश सत्या ने बताया कि आध्यात्मिक नगरी काशी के आपराधिक पहलू पर इस फिल्म की पटकथा का निर्माण किया गया है। इस फिल्म में बनारस के उन प्रतिभाओं को मंच दिया गया है, जो प्रतिभा सम्पन्न होने के बाद भी अब तक गुमनामी में जी रहे हैं। 
‘गैंग बनारस’ काशी के गैंगवार तथा आपराधिक घटनाओं पर आधारित है। बनारस के परिदृश्य पर निष्ठा आर्ट फिल्म प्रोडक्शन के तत्वावधान में बनने वाली यह फिल्म लोगों का पूरी तरह से मनोरंजन करेगी। फिल्म के लगभग नब्बे प्रतिशत दृश्य बनारस में ही फिल्मांकित किए जाएंगे।
फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में अंकित तिवारी, ज्ञानेन्द्र ज्ञान चौबे, सोनू पाण्डेय, असलम सेख, मनोज शिवा, अमन त्रिपाठी, हर्षित सिंह, अजहर, सोनू यादव, शशि यादव, रविन्द्र बहादुर सिंह, रश्मि शर्मा, दीपशिखा आदि कार्य कर रहे हैं। फिल्म की पटकथा निर्माता प्रकाश राज ने लिखी है। फिल्म का निर्देशन सत्य प्रकाश सत्या और फिल्मांकन कुलदीप मौर्य कर रहे हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार