बनारसवासियों को जाम के झाम ने नहीं मिल रहा निजात, देखें फोटो......



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। शहर में जाम की समस्या आएं दिन बढ़ती जा रही है। जिसमें फंस लोग हलकान और परेशान हो जा रहे है। सबसे अधिक दिक्कत तो उन मासूमों को हो रही है, जो निकलते है विद्यालय से घर के लिए, लेकिन जाम में फंस कर वें भूख-प्यास से तड़प रहे होते है। 
बनारस में जाम की कुछ तस्वीरें देखें जनसंदेश के कैमरे की नजर से......
1. चौका घाट पर लगा गाड़ियों का लंबा रेला।



2. अंधरापुल पर जाम के कारण टोटो व ऑटो से निकलकर पैदल गंतव्य की ओर जाते लोग।



3. जाम के कारण कुछ लोगों को दूसरे रास्ते निकालते हुए वीआईपी ट्रीटमेंट देती पुलिस।



4. जाम में बाइक सवार पिता के साथ फंसा मासूम।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो