बनारस से मासूम को अगवा कर ले जा रहे थे अपहरणकर्ता, मौका देख चंगुल से भागा, सभासद ने पहुंचाया थाने



जनसंदेश न्यूज़
भदोही। वाराणसी जनपद के जंसा थाना अंतर्गत हाकिम गंज गांव से घर से सब्जी लेने निकले एक किशोर को मारुति वैन सवार अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर लिया। मारुती भदोही पहुंच कर रुका था, तभी किशोर को होश आने पर वह अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भाग निकला। जहां भदोही नगर पालिका परिषद के सभासद दानिश सिद्दीकी उर्फ रूमी को किशोर टहलते हुए मिला। इसके बाद वह अपने घर लेकर पहुंचे और इसकी सूचना भदोही कोतवाली सहित जनसा थाने पर दी। 
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी जनपद के जंसा थाना अंतर्गत हाकिम गंज गांव निवासी डब्लू राजगीर का पुत्र चांद शुक्रवार को दोपहर में घर से सब्जी लेने निकला था। किशोर चांद के मुताबिक व सब्जी लेकर घर वापस जा रहा था तभी मारुति वैन सवारों ने उसका मुंह दाब कर वैन में बैठा लिया और भाग निकले। किशोर चांद के मुताबिक उसे जब होश आया तो वह अपने को मारुति वैन में पाया। 
चांद ने बताया कि अपहरणकर्ता उसे बेचने की बात कह रहे थे। तो वही मारुति में बैठा बैठा दूसरा व्यक्ति हताश होकर छोड़ने की बात कह रहा था। होश आने पर किशोर सब कुछ सुन रहा था। किशोर को कुछ आशंका हुई है, तभी वह मौका पाकर उनके चंगुल से भाग निकला। किशोर के मुताबिक वह चलते-चलते भदोही शहर के चौरी रोड पायल टॉकीज पर पहुंचा। जहां भदोही नगर पालिका के सभासद दानिश रूमी सिद्दीकी ने देखा। बच्चा कुछ नशे की हालत में चल रहा था। जिस पर रूमी सिद्दीकी ने किशोर को अपने साथ घर ले आए और इसकी सूचना भदोही कोतवाली को देते हुए जंसा पुलिस को भी अवगत कराया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो